-
सनी देओल (Sunny Deol) ने जब फिल्म ‘बेताब’ से फिल्मों में एंट्री की तो पिता धर्मेंद्र (Dharmendra) की तरह ही वह भी इंडस्ट्री में डिमांडिंग हीरो बन गए थे।‘बेताब’ के बाद सनी ने कई फिल्में की उसमें से कुछ चली तो कुछ बहुत अच्छी नहीं रही थीं। फिल्म ‘घायल’ करने से पहले सनी की दस फिल्में फ्लाप रही थीं और यही कारण था कि उनका ग्राफ तेजी से नीचे आ गया था और कोई डायरेक्टर या प्रोड्यूसर उन्हें लेने से कतराने लगा था, लेकिन पिता धर्मेंद्र ने सनी के लिए मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) से फिल्म घायल मांगी और खुद उन्हें प्रोड्यूस किया, लेकिन जब फिल्म का प्रीमियर होने जा रहा था तो सनी ने उसमें जाने से इंकार कर दिया था। इसके पीछे धर्मेंद्र एक बड़ी वजह बन रहे थे। क्यों? आइए आपको बताएं।
-
-
धर्मेंद्र ने बताया कि कांच टूटते जा रहे थे और वह शॉट लगाते जा रहा था, यह देखते ही उन्हें बेहद गुस्सा आया और उन्होंने सनी को जोरदार चांटा लगा दिया।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-karan-deol-son-of-sunny-deol-and-grandson-of-dharmendra-was-tortured-in-school/1761422/ "> ‘तेरे बाप का चौथाई भी नहीं तेरा हाथ’, जब सनी देओल के बेटे करण देओल को स्कूल में किया जाता था टार्चर </a> )
-
सनी देओल को लगता था कि कहीं उनकी ये फिल्म भी फ्लाप हुई तो उनका करियर ही दांव पर लग जाएगा। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/these-bollywood-stars-are-around-the-age-of-step-mother-some-are-2-and-5-years-younger/1721256/"> सनी देओल और हेमा मालिनी ही नहीं, ये स्टार्स भी अपनी सौतेली मां से हैं महज कुछ साल छोटे, ये एक्ट्रेस स्टेपमॉम से हैं 5 साल बड़ी</a> )
-
क्योंकि फिल्म उनके पिता धर्मेंद्र प्रोड्यूस कर रहे थे इसलिए सनी थोड़े ज्यादा ही सीरियस थे। फिल्म बनी और उसके प्रीमियर का जब समय आया तो सनी ने उसमें शामिल होने से मना कर दिया।
-
सनी को लगा कि यदि प्रीमियर में फिल्म का रिव्यू बेकार रहा तो वह अपने पिता धर्मेंद्र का सामना नहीं कर पाएंगे और उनकी बेइज्ज्ति वह नहीं देख सकेंगे। वहीं फिल्म हिट हुई तो वह शर्मिले किस्म के इंसान हैं सबसे कैसे मिलेंगे।( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/dharmendra-had-asked-mithun-chakraborty-to-leave-the-film-ghayal-for-sunny-deol/1724481/">मिथुन चक्रवर्ती को जब धर्मेंद्र के कहने पर देनी पड़ी थी सनी देओल के लिए ये कुर्बानी</a> )
-
सनी देओल का जलवा 80 और 90 के दशक में टॉप पर था। उनकी फिल्मों के दमदार डायलॉग्स आज भी लोग सुनने को बेताब रहते हैं। सनी देओल की पत्नी पूजा को भी उनके डॉयलाग्स खूब अच्छे लगते हैं। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/dharmendra-son-sunny-deol-ran-away-from-his-wife-pooja-on-their-first-date-because-of-shame/1750167/ "> सनी देओल जब पहली डेट पर कर दिए थे कुछ ऐसा कि पत्नी पूजा देओल भी रह गई थीं हैरान </a> )
